home page

डीएम के आदेश पर राधाकुण्ड की सफाई शुरू

डीएम के आदेश पर राधाकुण्ड की सफाई शुरू

 | 
गोंडा समाचार
गोंडा समाचार

*डीएम के आदेश पर राधाकुण्ड की सफाई शुरू, होगा कायाकल्प*

 *डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर नगर के प्रतिष्ठित राधाकुण्ड की सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता की अगुवाई में नगर पालिका की टीम राधाकुण्ड में साफ-सफाई का काम कर रही है। 

जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने प्रभारी अधिकारी नगर पालिका/नगर मजिस्ट्रेट तथा ईओ को निर्देश दिए हैं कि वे अभियान चलाकर राधाकुण्ड की सफाई कराकर उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में राधाकुण्ड के सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा जिसके लिए वृहद योजना बनाई जाएगी। 

इसके अलावा सभी नगर निकायों में अभियान चलाकर सफाई कराने व यथासम्भव ओपन जिम, पार्क आदि विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। संचारी रोगों से बचाव को लेकर नगर निकाय क्षेत्रों में फागिंग का कार्य भी रोस्टर के अनुसार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में सभी ईओ को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

*राम बहादुर मौर्य जिला ब्यूरो चीफ INF मीडिया गोंडा*