ग्राम पंचायत बीजूमऊ में बने समुदायिक शौचालय हुआ भ्रष्ट

*यूपी प्रतापगढ़*
*ग्राम सभा बीजूमऊ पोस्ट खपराही थाना लालगंज अझारा*
*ग्राम पंचायत बीजूमऊ में बने समुदायिक शौचालय हुआ भ्रष्ट*
*योगी सरकार में जनता का पैसा हुआ लूट बाजार और और सामुदायिक शौचालय चढ़ा भ्रष्टाचार के भेंट*
*ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र*
*अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई नाही सामुदायिक शौचालय का दुरुस्त करने का कार्य*
*ग्राम सभा बीजूमऊ के लोग बाहर जाने के लिए हो रहे हैं मजबूर*
*बीजूमऊ के लोग हो रहें हैं, प्रधान और योगी सरकार कर्मचारियों पर नाराज*
*बीजूमऊ की जनता BJP सरकार से पूछती है ऐसे सामुदायिक शौचालय बनाने का क्या फायदा जिसमें लाखों रुपए बर्बाद हो और जनता की पैसा का लूट बाजार हो ऐसे अधिकारियों पर क्यों नहीं करती कार्रवाई योगी सरकार*
*ग्राम सभा बीजूमऊ में ना सफाई कर्मी का पता ना तो कोई अधिकारी जांचने तक जाते है प्रधान के शिकायत करने पर*
*ग्राम सभा बीजूमऊ प्रधान का कहना है की कोई सा भी काम कराने के लिए अधिकारियों के पास जाओ तो परसेंटेज मांगते हैं अगर ऐसा होता है तो ग्राम सभा बीजमऊ का कैसा होगा विकास*
*बीजूमऊ के ग्राम प्रधान स्वामीनाथ सरोज का कहना है पंचायत अधिकारी एसएसबी द्विवेदी ग्राम पंचायत भवन का सामग्री सरकार द्वारा जो फर्नीचर और सीसीटीवी तथा कंप्यूटर आदि सामान खरीदे जाने तथा मानदेय का पेमेंट करने के लिए कमीशन मांग रहे हैं और कहते हैं कमीशन दोगे तो पेमेंट होगा अन्यथा नहीं होगा*
*जनता पूछती है ऐसे अधिकारियों पर क्यों नहीं होती है कार्रवाई*
*INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव*