home page

ई रिक्शा ने साईकिल सवार को मारी टक्कर

 ई- रिक्शा ने साईकिल सवार को मारी टक्कर
 | 
प्रतापगढ़ समाचार
प्रतापगढ़ समाचार

*ब्रेकिंग यूपी प्रतापगढ़ कुंड*

            कुंडा से सवारी भरकर हीरागंज जा रहा ई रिक्शा साईकिल सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टकराया।

          टक्कर मे साईकिल सवार देव कुमार तिवारी निवासी पल्टी का पुरवा झींगुर समेत लगभग आधा दर्जन रिक्शा मे सवार पुरुष महिलाओं और बच्चों का आयी गंभीर चोट।

चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाकर करवाया गया प्राथमिक उपचार।

     दुर्घटना के बाद सवारियों को घायल अवस्था मे छोड़कर लापरवाह रिक्शा चालक मौके से हुआ फरार।

    घटना की सूचना पर पहुंची डायल  112 पुलिस ने तो घायलों  का हालचाल लेना भी मुनासिब नही समझा और न ही दुर्घटनाग्रस्त रिक्शा को थाने ले जाना मुनासिब समझा।

गौरतलब हैं कि कुंडा कस्बे मे बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के लगभग सैकड़ो की संख्या मे ई रिक्शा चालकों द्वारा यातायात नियमों और अतिक्रमण मुक्त अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं फिर भी स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक  बना हुआ हैं।

घटना कुंडा कोतवाली क्षेत्र के लाला की चक्की टिकरिया बुजुर्ग  मोड़ की।

    *INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव*