ट्रेन से कटकर युवती की मौत
ट्रेन से कटकर युवती की मौत
Sun, 5 Jun 2022
| 
प्रतापगढ़ समाचार
*यूपी प्रतापगढ़ कुण्डा*
ट्रेन से कटकर युवती की मौत
शनिवार की सुबह मे मवई रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई।मानिकपुर थाना क्षेत्र के साहूमई गांव निवासी रूमन देवी 18 पुत्री माले सरोज परिजनों से नानी के यहाँ जाने की बात कहकर निकली।रास्ते मे कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के मवई रेलवे क्रासिंग के पास किसी ट्रेन की चपेट मे आ जाने से उसकी मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी होते ही दरोगा शिव प्रसाद रावत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है।
*INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव*