गौहत्या को लेकर उग्र हुए हिंदू संगठन

बस्ती - गोकशी में पुलिस की मिलीभगत उजागर दरोगा समेत 18 नामजद 20 अज्ञात पर FIR दर्ज
बस्ती में गोकशी को लेकर उग्र हुए हिंदु संगठनो के बाद हरकत में आई सोनहा पुलिस
पुलिस की सह पर गोकसी उजागर होने पर हिन्दू संगठनो ने किया देर रात तक हंगामा
हिंदू संगठनों और ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ देखकर सक्रीय हुई पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मामला तूल पकड़ता देख डेढ़ दर्जन नामजद 20 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया FIR
विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दरोगा अनिल यादव ग्राम प्रधान पवन दुबे, अब्बू हाजी तौहीद गुलाब समेत 18 नामजद
देर शाम आधा दर्जन थानों वाल्टरगंज सोनहा, रुधौली पुरानी बस्ती की पहुंची पुलिस
ASP दीपेंद्र चौधरी और विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री के समझाने पर मामला हुआ शांत
बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गदहापुर चक गाँव का पूरा मामला।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती