खेतों में लगी आग सैंकडों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

बस्ती: खेतों में लगी आग....सैंकडों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
बस्ती के पहुआ हवाएं किसानों की फसलों पर कहर बरपा रही है। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के केशवारा के चमरिया पुरवा, बाढूजोत, धमौरा गांव के सिवान में शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। आग ने देखते देखते विकराल रूप घारण कर लिया, सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल, डंठल जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना फायर विग्रेड, पुलिस, तहसील प्रशासन को दी गई। 3 बजे तक न तो फायर विग्रेड ही पहुँच पाया और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी ही मौके पर पहुंच पाए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रेक्टर चलवाकर कुछ फसलों को आग से बचा पाने में सफल रहे।
अज्ञात कारणों के चलते हुआ हादसा
तकियवा गांव के पास नहर इस पार खेत में किसी के द्वारा डंठल फूंकने से उठी चिंगारी से आग लगना बताया जा रहा है। आग चमरहिया, बाढूजोत, धमौरा गांव के सिवान तक पहुंच गई। आग की विकरालता को देखते हुए ग्रामीण सहम गए। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, तब तक सैकडो बीघा गेहूं की फसल और डंठल जलकर राख हो गया। धमौरा गांव के कोमल, वंदना, चरन सिंह, जगदेव, गोपाल, सुबाष, बाल गोविंद, राजाराम, राम सिंह, महेन्द्र, सीताराम सहित करीब 30- 35 लोगों के खेत में काटकर रखी गई गेहूं की और खडी करीब 2 सौ बीघा से अधिक की फसल का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन तहसील दिवस होने के कारण 3 बजे तक बीडीओ साऊंघाट, ग्राम सचिव को छोड़कर कोई भी नहीं पहुँचा। जबकि शहर से चमरहिया गांव की दूरी 13 किमी हैं। आग बुझने के बाद फायर विग्रेड की गाड़ी पहुँची। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय से फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंच जाती तो 3 गाँव का सिवान जलकर खाक नहीं हो पाता।
एसडीएम ने दिया मुआवजा देने का आश्वासन
मौके पर पहुंचे एसडीएम रुधौली गुलाब चंद्रा, कानूनगो देवेंद्र यादव, लेखपाल सना अली, पूनम चौधरी, दिनेश वर्मा, विवेक कुमार आदि ने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि अग्नि पीड़ितों को जल्द ही मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाएगा।
रिपोर्ट - अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती