home page

पत्नी को पीटने वाले आरोपी पति को जेल

पत्नी को पीटने वाले आरोपी पति को जेल
 | 
बस्ती समाचार
बस्ती समाचार

बस्ती: पत्नी को पीटने वाले आरोपी पति को जेल
 
रूधौली में महिला उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई 

रुधौली थाना क्षेत्र के परसाजप्ती गांव में पति द्वारा पत्नी को बार-बार मारने पीटने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई की।शांतिभंग में पाबंद करते हुए एसडीएम न्यायालय में आरोपी को पेश किया गया। यहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। परसाजप्ती निवासी मो कमर तबरेज उर्फ सराफत पुत्र शम्स तबरेज ने दो पत्नी रखी थी। जिस पर पहली पत्नी से उसका लगाव कम हो गया।

दूसरी पत्नी से वह ज्यादा लगाव रखने लगा । इस पर कमर तबरेज आए दिन पहली पत्नी को मारने पीटने लगा। शुक्रवार को वह अपनी पहली पत्नी को पीट रहा था। जिस पर पहली पत्नी ने 112 डायल पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को पकड़ कर थाने ले आई। 

पत्नी को भी थाने आने के लिए कहे। जिस पर पत्नी के थाने पहुंचने पर प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार सिंह ने पति पत्नी की बात सुनकर पति कमर तबरेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पहली पत्नी जो चोटिल थी उसका उपचार सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र रुधौली पर कराया। प्रभारी निरीक्षक ने अभियुक्त पति कमर तबरेज को एसडीएम के न्यायालय मे भेज दिया। जहां उसे जेल भेज दिया गया।

बस्ती से अजय यादव की रिपोर्ट ब्यूरो चीफ