home page

बस्ती में 13 साल के बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने की 50 लाख की डिमांड

बस्ती में 13 साल के बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने की 50 लाख की डिमांड
 | 
बस्ती समाचार
बस्ती समाचार

बस्ती में 13 साल के बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने की 50 लाख की डिमांड

बस्ती में 13 साल के बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने की 50 लाख की डिमांड
रुधौली, बस्ती थाने के सामने स्थित कसौधन वस्त्रालय के प्रोपराइटर अशोक कसौधन के 13 साल के बेटे का अपहरण कर बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती मांगी है। 13 साल का अनिकेत शाम 4 बजे सब्जी लेने घर सं 50 मीटर दूर स्टेट बैंक गली के पास गया था। लेकिन एक घण्टे बाद एक अज्ञात नम्बर से कॉल आया कि आपका लड़का किडनैप कर लिया गया है।

50 लाख की फिरौती दो, तभी लड़का वापस पाओगे और इस नम्बर पर काल न करने की धमकी भी दी। तभी स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उस नम्बर को ट्रैस करके युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक तक कोई सुराग नही मिल पाया। परेशान परिजनों ने रुधौली थाने में तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया।

हरकत में आई पुलिस लोगो से पूछताछ कर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अपहृत बालक अनिकेत रुधौली बखिरा मार्ग पर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में 7 कक्षा में पढ़ता था जो 3 भाई बहनों में सबसे छोटा था, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही स्थानीय लोगो का भी उनके घर पर तांता लगा हुआ है। घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है हीं परिजनों को अनहोनी की आशंका ता रही है।

  रिपोर्ट अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती