home page

लक्ष्मणपुर का पूरवा में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट

 | 
 लक्ष्मणपुर का पूरवा में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट

यूपी प्रतापगढ़ -
 थाना जेठवारा पूरे लक्ष्मणपुर का पूरवा में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट जिसमें रिटायर फौजी राधेश्याम त्रिपाठी और उनके बेटे अनुराग त्रिपाठी पर आई गंभीर चोटें  जेठवारा थाना ने ,बालकृष्ण त्रिपाठी, रामफेर त्रिपाठी ,दिनेश कुमार स्वर्ग कुमार,सुनील कुमार पर (धारा 147 223 504 लगा कर मुकदमा दर्ज कर लिया है  
राधेश्याम त्रिपाठी का कहना है की तहरीर हमने दी थी पुलिस प्रशासन हमारे बेटे के नाम पर तहरीर पड़ी है जो तहरीर जेठवारा थाने में हमने दी थी ऊस आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है  पुलिस प्रशासन पर आरोप लगा  रहे हैं राधेश्याम त्रिपाठी मामला उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जेठवारा थाने का है |


I N F न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव