home page

शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन द्वारा जमीन न उपलब्ध करवाने पर विधायक विनय वर्मा का छलका दर्द

शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन द्वारा जमीन न उपलब्ध करवाने पर विधायक विनय वर्मा का छलका दर्द
 | 
सिद्धार्थ नगर समाचार
सिद्धार्थ नगर समाचार

शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन द्वारा जमीन न उपलब्ध करवाने पर विधायक विनय वर्मा का छलका दर्द

उत्तर प्रदेश में एक कहावत बड़ी मशहूर है  राजनीती  में शिलान्यास वर्तमान सरकार  करती है उद्घाटन दूसरी सरकार करती है
इस पत्र में एक और बड़ा सवाल निकल कर आ रहा है सामने क्या विधायक वर्मा गठबंधन दल के नाते लगातार अधिकारीयो द्वारा किए जाते है
शोहरतगढ़ विधान सभा छेत्र के विधायक विनय वर्मा ने अपने छेत्र में विभिन्न  ननोपयोगी योजनाओं के लिए जमीन की माग  की थी
जिसके विषय में स्थायनीय अधिकारियों द्वारा दिलचस्पी न लेने के कारण दिनांक 10 जनवरी  को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर करवाही करने की मांग की है
विधायक ने लिखा की मेरे पत्र
 सoक 7न 0127976 दिनांक 8  नवम्बर 2022 को देखने की कृपा करे इस पत्र के माध्यम से विधायक ने अपने विधान सभा छेत्र302 शोहरतगढ़  के विकास कार्य के लिए भूमि कराए जाने के संबंध में आप द्वारा पत्र संख्या सीआरसीएफ 001384481 दिनांक 9नवम्बर2022में दिए निर्देश के बावजूद जिला स्तर पर कोई सुनवाई  न किए जाने की
अधिकारियों की आदत बन गई है
अब उच्च स्तर पर भेजे गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है तो जनप्रतिनिधियों का पत्रों पर क्या कार्यवाही होती होगी इसका आप सहज अनुमान लगा सकते है 
उपजिलाधिकारी और तहसीलदार शोहरतगढ़  द्वारा विकाश योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि उपलब्ध  कराने में इतने सक्षम  हो गये है की मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन न करने की प्रवृती पर इनके विरुद्ध क्या कोई कार्यवाही होगी ?

आप ने संबंधित  अधिकारिओ को भूमि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए थे विधायक वर्मा ने लिखा की मेरा आप से पुनः आग्रह है की काफी समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी आज तक संबन्धित उपजिलाधिकारी एव तहसीलदार द्वारा प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करा रहे है 
जिससे विकाश कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है 

कृपया प्रकरण की जांच कराकर  शीघ्र जमीन उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में निर्देश देने के साथ ही संबंधित अधिकारीओ के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की कृपा करे 
जिससे मेरे छेत्र के विकास कार्यो में कोई रुकावट ना हो पाए
मै आभारी होऊंगा तथा की गई कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराया जाये