राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

*मा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं कारागार विभाग, उ0 प्र0, श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण*
आज शनिवार को श्री धर्मवीर प्रजापति, मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स एवं कारागार विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा आज मण्डल कारागार गोण्डा पहुंचकर यहां पर निरूद्ध बन्दियों से सीधा संवाद करते हुए अपनी सोच में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बन्दियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह अपनी पारिवारिक व सामाजिक जिम्मेदारियों का स्मरण कर खुद में परिवर्तन ला सकते हैं तथा कारागार से बाहर निकलने पर एक अच्छे नागरिक के तौर पर समाज में पहचान बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें स्वयं से संवाद करने तथा पूर्व में की गई गलतियों को न दोहराने का संकल्प करना होगा ।
मंत्री द्वारा कारागार में रह रहे बन्दियों को उद्यमिता से जुड़ने का आहवान करते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों, कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा स्वावलम्बी बनने के लिए भी प्रेरित किया गया। मंत्री जी द्वारा कारागार के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभागों के माध्यम से कैदियों को उद्यमिता का प्रशिक्षण दिलाया जाए ।
कार्यक्रम के उपरान्त श्री प्रतीक भूषण सिंह, विधायक सदर गोण्डा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर विधायक करनैलगंज श्री अजय सिंह, जिलाधिकारी डा० उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर, नगर मजिस्ट्रेट श्री अर्पित गुप्ता तथा जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अमर किशोर कश्यप सहित कारागार प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेl
जिला संवाददाता काशीराम मौर्य जनपद गोंडा