रूधौली में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

बस्ती: रूधौली में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, त्योहार को शांति तरीके से मनाए जाने की अपील की
बस्ती। रूधौली कस्बे में नवरात्रि पर्व एवं रमजान माह को लेकर शनिवार की शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी अम्बिका राम के नेतृत्व में पैदल गश्त किया गया। इस दौरान पुलिस का कारवां कस्बे के भानपुर चौराहा, बैंक चौराहा, डुमारिया गंज चौराहा तथा बखिरा चौराहा होते हुए वापस थाना परिसर में पहुंचा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि नवरात्रि पर्व और रमजान पर्व को लेकर परिसर में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। दोनों समुदाय के लोगों को शांति पूर्वक पर्व मनाने की अपील की गई है। कहा कि हम सभी को भाईचारे के साथ त्योहार को मनाना चाहिए। कहा कि सभी पुलिस बीट अधिकारी क्षेत्र में निगरानी रखेंगे। लोगों से कहा कि कहीं भी कोई समस्या है तो सूचित किया जाए। पुलिस और पब्लिक एक दूसरे से आपसी सामंजस्य बनाकर चलें।
पैदल गश्त में प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अवधेश राय, एसआई मो. मुस्तफा, एसआई श्याम सुन्दर, एसआई सन्तोष कुमार सिंह, एसआई शेषनाथ पाण्डेय, कांस देवेन्द्र यादव, महिला कांस मंजू यादव, कांस कामना सिंह, कांस मनोरमा शर्मा, कांस सनमत कुमारी सहित आदि लोग शामिल रहे।