सड़क निर्माण में हो रहा खेल जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक
सड़क निर्माण में हो रहा खेल जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक
Updated: Nov 21, 2022, 03:49 IST
| 
प्रतापगढ समाचार
प्रतापगढ़ कुंडा*
*सड़क निर्माण में हो रहा खेल जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक लाखों के बजट के बावजूद निर्माण में हो रहा खेल*
*बिहार ब्लाक में गोगौरी जाने वाली सड़क के निर्माण में गुणवत्ता से हो रहा खेल, ऐसे ही बनी सड़क तो एक ही बारिश में हो जायेगी बर्बाद*
*प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत बनाई जा रही है उक्त सड़क जो बिहार सकरदहा मार्ग से गोगौरि डीह तक बनवाई जाएगी*
*42 लाख के भारी भरकम बजट से होना है इस सड़क का निर्माण लेकिन गुणवत्ता में समझौता करने से जल्दी बर्बाद हो जायेगी सड़क*
*ग्रामीणों ने मीडिया से फोन पर किया कार्यदायी संस्था की शिकायत, मौके पर गई टीम ने खुद देखी गुणवत्ता*
*आखिर जिम्मेदार विभाग क्यों नही दे रहा है ध्यान सड़क निर्माण में हो रहा बड़ा खेल*
*INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव*