आधे घंटे की झमाझम बारिश में एसपी ऑफिस डूबा
आधे घंटे की झमाझम बारिश में एसपी ऑफिस डूबा
Sep 3, 2022, 17:28 IST
| 
प्रतापगढ़ समाचार
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
आधे घंटे की झमाझम बारिश में एसपी ऑफिस डूबा हुआ नजर आया
एसएसपी एवं सीओ का ऑफिस आधे घंटे की बारिश की मार नहीं झेल पा रहा है दफ्तर में घुसा पानी सीओ से लेकर सभी पुलिसकर्मी पानी में बैठकर काम करते हुए नजर आए पानी की धार से तेज है पुलिस के हौसले पानी नहीं डरा पाया पुलिस को पुलिस पानी में अंगद की तरह पांव जमा कर ऑफिस में बैठकर जनता की समस्या सुनते रहे
आधे घंटे की बारिश की मार नहीं झेल पा रहा है एसपी ऑफिस तो ज्यादा बारिश हुई तो क्या हाल होगा यह तस्वीरें से आने वाले मंजर की हकीकत बयां कर रही हैं वहीं दूसरी ओर दरोगा के जूते भी पानी में तैरते हुए नजर आए फायर बिग्रेड की टीम बुलवाकर पानी निकालने का कार्य चल रहा है
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव