home page

संघ द्वारा मनाया गया समरसता (सहभोज) कार्यक्रम

संघ द्वारा मनाया गया समरसता (सहभोज) कार्यक्रम
 | 
सिद्धार्थ नगर समाचार
सिद्धार्थ नगर
संघ द्वारा मनाया गया समरसता (सहभोज) कार्यक्रम
दिनांक 17/1/2023 
स्थान  छतहरी 
मै समाज के एकीकरण के लिए सामाजिक समरसता सहभोज कार्यक्रम मनाया गया जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के साथ साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों का आगमन हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर प्रचारक श्री मान गगन जी किये तथा मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज शोहरतगढ़ के प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र कुमार   मिश्र जी के द्वारा सामाजिक समरसता के वैज्ञानिक, सामाजिक तथा राष्ट्रीय विविध पछों पर विचार रखे गए। इस कार्यकर्म का संयोजन  कृष्णदीपक त्रिपाठी के द्वारा हुआ।