आम के बाग में युवक का शव मिलने से सनसनी

बस्ती: आम के बाग में युवक का शव मिलने से सनसनी
बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र के अमोलीपुर गांव के नहर किनारे आम के बाग में 32 वर्षीय एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ। बाग में शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर मृत युवक की शिनाख्त छावनी थाना क्षेत्र के रामगढ खास निवासी जय प्रकाश सैनी पुत्र शिवशंकर के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत रजवापुर मार्ग के निकट नहर किनारे आम के बाग में एक युवक के शव पर लोगों की नजर पडी। नहर की ओर घूमने निकले लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
शराब का आदी बताया जा रहा युवक
मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। सूचना पाकर थाने पर पहुंचे मृतक के भाई ओमप्रकाश उर्फ बब्बन और चाचा भगवती प्रसाद ने शव की पहचान जय प्रकाश सैनी के रूप में की। बताया कि वह नशे का सेवन करने का आदी था। छावनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। छानबीन की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।