प्राविधिक सहायको ने अपनी मांगों के समर्थन में काला फीता बांधकर शांतिपूर्ण विरोध जताया
प्राविधिक सहायको ने अपनी मांगों के समर्थन में काला फीता बांधकर शांतिपूर्ण विरोध जताया

*अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर कृषि विभाग जनपद गोंडा के प्राविधिक सहायको ने अपनी मांगों के समर्थन में काला फीता बांधकर शांतिपूर्ण विरोध जताया।*
प्रदेश संगठन के आवाहन पर जनपद गोंडा मे कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा काला फीता बांधकर विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है ।यह प्रदर्शन अपनी लम्बे समय से चल रही लंबित मांगों जिसमे प्रमुख रुप से वेतन विसंगति, खाली पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही समय से करने ,10 माह पुर्व पदोन्नति प्राप्त कर्मचारियों के स्थानान्तरण व अवशेष बीज निस्तारण की नीति बनाने हेतु किया जा रहा है।
संगठन के सदस्यों द्वारा बताया गया की यह विरोध सप्ताह दिनांक 12 से 17 सितम्बर तक काली पट्टी बांधकर मनाया जायेगा अगर इसके बाद भी मांगे नही मानी जाएंगी तो दिनाँक 1अक्तुबर 2022 से कार्य बाहिष्कार के लिए बाध्य होंगें ।
उक्त विरोध प्रदर्शन मे प्रदेश के साथ जनपद के सभी विकास खंड के समस्त प्राविधिक सहायको द्वारा भाग लिया जा रहा है।
जिला संवाददाता काशीराम मौर्य जनपद गोंडा