सूबे की सरकार के दावे फेल किसानों के ऊपर कोरोना से भी अधिक कहर

*यूपी प्रतापगढ़*
*सूबे की सरकार के दावे फेल किसानों के ऊपर कोरोना से भी अधिक कहर*
*भाजपा की सरकार में किसान खाद के लिए खा रहे दर दर ठोकर और भटकने को है मजबूर, बाजार की दुकानों पर डीएपी के बाद अब यूरिया खाद में भी जोरो पर हुई कालाबाजारी।*
*जहां एक तरफ विधायक और सत्ता पक्ष के नेता वाहवाही लेने के लिए जिले में कुछ दिन पूर्व फ्री में किसानों को दे रहे थे बीज, अब यूरिया की किल्लत पर बोलने के लिए नही है शब्द और समस्या के समाधान के लिए नही है समय और उपाय*
*अब डीएपी के बाद यूरिया खाद के लिए है मचा है हाहाकार, फसल को उगाने के लिए खाद के लिए किसान खून के आंसू रोने पर मजबूर।*
*समय से फसलों में यूरिया खाद न पड़ने से फसलें हुई पीली और नही हो पा रही सिंचाई जिससे पैदावार पर पड़ेगा सीधे असर।*
*जिले के जिम्मेदार भी केवल और केवल वाहवाहियां बटोरने के लिए करते है किसानों के साथ करते है केवल फोटोबाजी।*
*मान्धाता विकास खंड के अधिकतर साधन सहकारी समिति केंद्रों पर यूरिया का स्टाक न होने से समितियों पर लटक रहा है ताला*
*जिले के जिम्मेदार भी यूरिया की स्थिति को स्पष्ट करने से काट रहे कन्नी और किसानों को दे रहे झूठा आश्वासन।*
*किसानों की इन सभी समस्याओं का जिम्मेदार भाजपा नेता रामकृपाल पाण्डेय (बब्बू पांडेय), राकेश सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, लल्लन गौतम, विजय कुमार, अमित सिंह, बब्बू सिंह ने सरकार पर ही लगाया है आरोप।*
*INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव*