home page

रास्ते में जा रहे युवक पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला

रास्ते में जा रहे युवक पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला
 | 
प्रतापगढ़ समाचार
प्रतापगढ़ समाचार

*यूपी प्रतापगढ़ कुंडा*

*रास्ते में जा रहे युवक पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला*

युवक की हालत गंभीर प्रयागराज हुआ रेफर परिवार वालों ने पुलिस से की शिकायत दर्ज हुआ मुकदमा।

प्रतापगढ़ थाना कुंडा मनगढ़ चौकी क्षेत्र के लरू ग्राम सभा के युवक राजेंद्र प्रसाद यादव उर्फ नंगा यादव पर गांव के दबंगों ने किया जानलेवा हमला।

अपने खेत से राजेंद्र जा रहा था घर, तभी गांव के कुछ दबंग युवकों ने राजेंद्र पर किया हमला।

हमले से राजेंद्र हुआ लहूलुहान। राजेंद्र के परिवार वालों ने पुलिस को दी सूचना।

मौके पर पहुंचे मनगढ़ चौकी इंचार्ज और कुंडा कोतवाल।

राजेंद्र हुआ गंभीर रूप से घायल, डॉक्टरों ने प्रयागराज किया रेफर।

प्रयागराज में चल रहा इलाज, जिंदगी और मौत से जूझ रहा राजेंद्र।

गांव वालों का कहना चुनावी रंजिश का था मामला।

परिवार वालों के तहरीर पर धारा 307 में दर्ज हुआ मुकदमा।


 *INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव*