नोडल अधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों के प्रगति की ली जानकारी

*👉नोडल अधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों के प्रगति की ली जानकारी*
आज बृहस्पतिवार को नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा आई.ए.एस महानिरीक्षक निबन्धन उत्तर प्रदेश शासन, ने विकास भवन सभागार गोण्डा में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद के विकास कार्यों के प्रगति की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी महोदया ने विभागवार अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में गहन समीक्षा करते हुए सर्वप्रथम जनपद में हो रहे निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के साथ ही स्वास्थ विभाग के सीएचसी, पीएचसी व अन्य अस्पतालों में आने वाले मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली तथा गेहूं क्रय केंद्रों की व्यवस्था की समीक्षा, जनपद में स्थापित गौशाला की समीक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में कराए जा रहे कायाकल्प, ड्रेस वितरण, बच्चों के किताब वितरण, रजिस्ट्रेशन तथा विद्यालय की बाउंड्रीवाल, स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी, पीएचसी पर आने वाले मरीजों को दिये जाने वाली सुविधाओं के संबंध में, माध्यमिक शिक्षा विभाग में टैबलेट/ स्मार्ट फोन वितरण की समीक्षा की गई तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग की समीक्षा के दौरान हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण व केंद्रों पर विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में, खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा के दौरान राशन वितरण व राशन कार्ड की समीक्षा, पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान पंचायत भवन निर्माण, पंचायत सहायक की तैनाती व गांवों में परिवार रजिस्टर नकल दिए जाने की सुविधा के संबंध में, शहरों की साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ ही नालों की सफाई तथा सफाई कर्मियों व अन्य संविदा कर्मियों के मानदेय व नगर पालिका/ नगरपंचायत की समीक्षा की गई, विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा की कानून व्यवस्था समीक्षा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जनपद में कानून व्यवस्था के सामने की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में अवगत कराया, वहीं महिला उत्पीड़न से संबंधित एफआईआर के संबंध में व कई अन्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी।
वहीं बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास के लक्ष्य के संबंध में समीक्षा की गई, जल निगम विभाग की समीक्षा के दौरान पाइप लाइन, पानी टंकी के निर्माण की क्वालिटी के संबंध में समीक्षा की गई, मिशन शक्ति में महिलाओं की सुरक्षा व उनकी समस्याओं के समाधान के संबंध में समीक्षा की गई, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, सामुदायिक शौचालय, बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत सप्लाई ग्रामीणों व शहरों में सप्लाई दिए जाने पर समीक्षा की गई। इसके साथ ही कई अन्य विभागों के योजनाओं की विशेष समीक्षा की गई।
वहीं नोडल अधिकारी महोदया के द्वारा अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर सहित कई अन्य विभाग की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, डीएफओ आरके त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, डीडी कृषि, डीपीआरओ, डीपीओ प्रोबेशन, डीएसटीओ, एक्सईएन जल निगम, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सीडी-1 सीडी- 2, प्रांतीय खंड, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी अधिकारी, सेतु निगम, सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण अधिकारी सिंचाई विभाग बाढ़ खंड सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
🖋️जिला संवाददाता काशीराम मौर्य जनपद गोंडा