घर में आग लग जाने से गृहस्ती हुई खाक

*यूपी प्रतापगढ़ कुंडा*
*घर में आग लग जाने से गृहस्ती हुई खाक।*
*मानिकपुर*
थाना क्षेत्र मानिकपुर के लालजी सोनकर पुत्र बाबूलाल सोनकर निवासी अलुवामई के घर में आज रात्रि लगभग 2:00 बजे आग लग जाने के कारण घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया ग्रामीणों ने रात्रि में इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस व फायर ब्रिगेड को दिया फायर ब्रिगेड व 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाया।
बेटी की शादी हेतु सोना, चांदी व अन्य आभूषण रखा था वह सब जलकर खाक हो गया बेटी पूनम की शादी जून 2023 मे होनी थी
लालजी सोनकर की दूसरी बेटी बीनू सोनकर की तबीयत खराब रहती थी जेपी हॉस्पिटल कुंडा मे उसका ऑपरेशन हुआ था हॉस्पिटल में जमा करने लिए लगभग ₹100000 पेटी में रखा था वह भी जलकर राख हो गया
लोगों द्वारा बताया गया रात्रि में पानी गरम करने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में अचानक आग पकड़ लिया जिससे सिलेंडर फट गया जिससे घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई और सभी लोग बाल-बाल बच गए थाना अध्यक्ष मनीष कुमार पांडे ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिल चुका है जांच कर हर संभव मदद की जाएगी।*
*अलुवा मई प्रधान पुत्र प्रदीप सरोज ने तत्काल उस परिवार के साथ मिलकर दुख में उनके साथ खड़े हैं अभी उनको 50 किलो गेहूं 50 किलो चावल तत्काल दिया गया प्रधान ने उनको हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया*
*INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव*