कमरे में अलाव जलाकर सोए, दो बच्चों की मौत; मां की हालत गंभीर
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा कि कमरे में अलाव जलाकर महिला बच्चों के साथ सोई थी। दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हो गई है, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम पर निर्णय लिया जाएगा।
गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां गगहा थाना क्षेत्र के बिठुआ गांव में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाए गए अलाव के कारण दम घुटने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि उनकी मां की हालत गंभीर है। उसे बड़हलगंज के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घरवालों ने विदेश में रहने वाले महिला के पति को बच्चों और महिला के बीमार होने की जानकारी दी है। सूचना के बाद वह विदेश से चल दिए हैं।
गगहा क्षेत्र के चकमाली उर्फ बिठुआ निवासी दिलीप निषाद खाड़ी देश में नौकरी करते हैं। पत्नी राधिका (32) बेटे अंश (6) व बेटी अंतिका (3) के साथ घर पर रहती थी। मंगलवार रात को ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर कमरे में सोई थी। अलाव के कारण कमरे की हवा जहरीली हो गई और दम घुटने से तीनों की हालत गंभीर हो गई।
सुबह देर तक दरवाजा न खोलने पर पड़ोस में रहने वाले जेठ आए और आवाज दिए। अंदर से कोई आवाज न आने पर अन्य भाइयों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा गया तो बिस्तर पर तीनों बेसुध पड़े थे। तीनों को लेकर परिजन पास के ही नर्सिंग होम गए, जहां पर दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, मां की हालत गंभीर बनी हुई है। राधिका को बच्चों की मौत की जानकारी नहीं दी गई है
उधर, दिलीप को भी घटना की जानकारी नहीं दी गई। उसे तीनों के बीमार होने की जानकारी दी गई, जिसके बाद से वह भी घर के लिए चल दिया है। दोनों बच्चों का शव घर पर ही रखा गया है, पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम कराने का निर्णय होगा।
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा कि कमरे में अलाव जलाकर महिला बच्चों के साथ सोई थी। दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हो गई है, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम पर निर्णय लिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours