सड़क पर गिरे कांवड़िये को पिकअप ने रौंदा…मौत, जलाभिषेक के लिए भरने जा रहे थे गंगाजल, साथी घायल
तालग्राम थाना क्षेत्र में देर रात बाइक अनियंत्रित होने से कांवड़िया सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान पिकआप ने उसे रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर गंगाजल भरने जा रहा कांवड़िया बुधवार रात साढ़े दस बजे के करीब बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर जा गिरा। इसी समय सामने से आ रही पिकअप ने उसे रौंदा दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि साथी मामूली रूप से चोटिल हो गया।
बाइक से जाते समय कांवड़िया हेलमेट नहीं लगाए था। औरैया-बिधूना रुरखूर्द निवासी विनय कुमार (28) अपने साथी सनम (18) के साथ जलाभिषेक के लिए ऋंगीराम पुर काफिले के साथ गंगा जल भरने जा रहे थे। तभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय विद्यालय के पास मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर जा गिरे।
इस दौरान सामने से आ रही पिकअप का पहिया सिर पर चढ़ गया, जबकि साथी गड्ढे में जा गिरा। पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी लेकर आई, जहां विनय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी देवेश कुमार पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
+ There are no comments
Add yours