UP को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का टारगेट

Estimated read time 1 min read

*UP को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का टारगेट*

*CM ने दिया निर्देश: 100 दिन में गांवों में 1494  समुदायिक शौचालय और 2 लाख 41 हजार इज्जतघर बनाया जाए*

लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में दूसरी बार सत्ता संभालने वाले सीएम योगी ने हर गांव-हर गरीब तक योजना का लाभ पहुंचाने की मुहिम को और तेज किया है। हर गांव में सामुदायिक शौचालय और इज्जत-घर के निर्माण का बड़ा लक्ष्य लिया गया है। इसको पूरा करने के लिए 100 दिनों में गांवों में 1494 सामुदायिक शौचालय और 2.41 लाख इज्जत-घर बनाए जाने की के लिए एक्शन प्लान तैयार की जा रही है। सीएम योगी ने सभी विभागों के लिए 100 दिन का एजेंडा तय किया है। इसी के तहत पंचायती राज विभाग को गांवों को ODF करने की जिम्मेदारी दी गई है। महती भूमिका निभा रहा है।स्वच्छ भारत मिशन से अगले 100 दिनों में यूपी में गांव-गांव में सामुदायिक शौचालय और इज्जत-घर बनाए जाएंगे।
*रिपोर्टर राहुल यादव*

You May Also Like

More From Author