सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस
रिपोर्ट= अवधेश यादव
पुरवा-उन्नाव:- सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में डेढ़ सैकड़ा से अधिक फरियादियों ने अपना प्रार्थना पत्र देकर समस्याओं के समाधान की गुजारिश सक्षम अधिकारी से की। इस दौरान एसडीएम, सीओ समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने की। सोमवार को 161 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें राजस्व के 111, पुलिस 21, विकास 15 व अन्य 14 मामले थे। मौके पर 7 प्रकरणों का निस्तारण भी किया। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर समिति बनाकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में बार-बार आने वाले एवं लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कराया जाएगा। इसके अलावा जिन लेखपालों द्वारा समयबद्ध तरीके से राजस्व के लम्बित प्रकरणों को निस्तारित कराया जाएगा, उन्हें सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले राजस्व कर्मियों को भी दण्डित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्य करना ही हमारी प्राथमिकता है।
+ There are no comments
Add yours