साँप के काटने से 17 साल के बच्चे की हुई मौत
लंभुआ सुलतानपुर। बीते सोमवार की रात सोते समय सांप काटने से 17 साल के बच्चे की इलाज के दौरान ही मौत हो गई मौत से घर में कोहराम मच गया घर का इकलौता बेटा था।
लंभुआ तहसील क्षेत्र के कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम रायचंदपुर निवासी विनय कुमार का 17 साल का बेटा 25 अगस्त सोमवार की रात में घर में सो रहा था अभी अचानक सांप जाकर बच्चों को काट लेता है जानकारी होने पर लोग इलाज के लिए परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य से भदैयां ले गए जहां स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टरों ने सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर पता चला कि वेंटिलेटर खाली नहीं है इसके बाद परिजनों ने वहां से रेफर करा कर लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाने की तैयारी करने लगे और इस बीच बच्चों की मृत्यु हो गई मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक अखिल तीन बहनों में इकलौता भाई था। घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से घर में कोहराम मच गया। इस वर्ष वह हाई स्कूल की परीक्षा पास कर 11वीं में पढ़ाई कर रहा था पिता विनय कुमार कृषि व मजदूरी का काम करते हैं।
रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours