मधुमक्खियों के हमले से एक किसान की दर्दनाक मौत।
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव बलभद्रखेड़ा मजरे खीरों में खेतों में काम कर रहे एक बुजुर्ग किसान के ऊपर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। किसान की चीख पुकार सुनकर बचाने पहुंचे परिजन और ग्रामीणों को भी मधुमक्खियों ने अपना शिकार बनाया। घायल किसान को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में ही बुजुर्ग किसान ने दम तोड़ दिया।
बलभद्रखेड़ा मजरे खीरों निवासी किसान शीतल प्रसाद (80) अपने परिजनों के साथ खेतों में काम कर रहा था। इसी दौरान पास के पेड़ में लगे छत्ते की मधुमक्खियां अचानक भड़क गई और बुजुर्ग किसान शीतल प्रसाद पर हमला कर दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन उसे बचाने पहुंचे तो मधुमक्खियां ने उसके बेटे सियाराम, केशन कुमार, काली शंकर के साथ बचाव कर रहे कुछ ग्रामीणों पर भी हमला बोल दिया। इसी दौरान ग्रामीणों ने प्रयास कर सभी को मधुमक्खियों से बचाकर सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने बुजुर्ग किसान शीतल प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि घायल अन्य परिजनों और ग्रामीणों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में शीतल प्रसाद ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। इस घटना से मृतक के बेटे सियाराम, केशन कुमार, कालीशंकर, पुत्री पूजा,सुमन और गीता सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सीएचसी प्रभारी डॉ भावेश सिंह ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से मरीज बुरी तरह घायल हो गया था। इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours