स्कूल में खड़े वाहनों को आग लगाकर पूर्व कर्मचारी ने दी जान

Estimated read time 0 min read

सुशांत गोल्फ सिटी स्थित जीआरएस मेमोरियल स्कूल में वाहनों को आग लगाने के बाद पूर्व कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूर्व कर्मचारी की पत्नी ने स्कूल प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

सुशांत गोल्फ सिटी के सरसवां सरस्वतीपुरम इलाके में जीआरएस मेमोरियल नाम से एक प्राइवेट स्कूल है। बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे स्कूल के सामने रहने वाले एक व्यक्ति ने अकाउंटेंट को फोन किया। फोन उनकी पत्नी रश्मि ने उठाया। फोनकर्ता ने उनको बताया कि स्कूल में खड़े वाहनों में आग लग गई है।
सूचना पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियों और सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस भी पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया पर तब तक दो वैन और एक ई रिक्शा जल चुका था। आग बुझाने के बाद पुलिस ने छानबीन की तो स्कूल की लॉबी में लगी रेलिंग में चादर के सहारे पूर्व कर्मचारी सरसवां निवासी लालता यादव का शव लटका मिला।


पुलिस ने छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। मौके से पुलिस को शराब के खाली पाउच, लालता यादव का मोबाइल और बिस्तर मिला। छानबीन के बाद पुलिस ने लालता यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी पत्नी मीरा ने स्कूल प्रशासन पर पति को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को अब तक जांच में पता चला है कि लालता यादव सरसवां गांव का रहने वाला है। वह स्कूल में वैन चलाने और चौकीदारी का काम करता था। छह माह पहले शराब पीने की शिकायत के चलते स्कूल प्रशासन ने उसको नौकरी से हटा दिया था। पुलिस का मानना है कि इसी खुन्नस में आकर लालता यादव ने आग लगाने के बाद खुदकुशी कर ली।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours