खीरो ग्राम सभा के एक युवक की नासिक में सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
मौत की खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम
खीरों रायबरेली- थाना क्षेत्र के गांव छत्ता का पुरवा मजरे खीरो निवासी कमलेश 48 वर्ष की शनिवार की रात को मार्ग दुर्घटना में नासिक (महाराष्ट्र) में मौत हो गयी । घटना की जानकारी गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश नासिक में भाई संदीप व गांव के अन्य लोगो के साथ रहकर शादी समारोह में खाना बनाने का काम करता था। कहीं से खाना बनाकर शनिवार की रात 12 बजे वापस अपने कमरे पर पैदल जा रहा था । तभी एक अज्ञात कार चालक ने उसे टक्कर मार दिया ।जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । पीछे से आ रहे चाचा हरिशंकर ने उसे उठाया । तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी । मृतक कमलेश बचपन से ही नासिक में रहकर विभिन्न कार्यक्रमो में खाना बनाने का काम करता था । जहाँ उसके साथ छोटा भाई संदीप , चाचा गंगा प्रसाद , कैलास तथा गांव के हरिशंकर सहित कई लोग मृतक के साथ काम करते थे । मृतक के परिजनों ने बताया कि एक माह पहले वह घर से नासिक गया था । मृतक कमलेश का शव सोमवार की दोपहर तक गांव आने की संभावना है ।इस घटना से मृतक की पत्नी रेशमा , मां नन्हकेऊ , पुत्र सचिन , करन तथा पिता भगौती सहित सभी परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है ।
रिपोर्ट -राम मोहन
+ There are no comments
Add yours