अवध में सीएम योगी को घेरने में जुटा इंडिया गठबंधन
सुलतानपुर- सपा कांग्रेस के गठबंधन में समाजवादी पार्टी के खाते में गई सुलतानपुर सीट पर आज अचानक पार्टी ने नया उम्मीदवार घोषित कर सबको चौका दिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर संसदीय सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ का मुकाबला करने वाले पूर्व मत्स्य राज्यमंत्री राम भुआल निषाद को उम्मीदवार घोषित कर अवध में सीएम योगी को घेरने की कोशिश की है।
लोकसभा चुनाव में पहले घोषित प्रत्याशी भीम निषाद के जनसंपर्क के दौरान निषाद समाज के मिल रहे समर्थन पर सर्वे कराकर सपा ने बसपा द्वारा पिछड़ा वर्ग का प्रत्याशी घोषित किए जाने के चंद घंटे बाद ही प्रत्याशी बदलकर पार्टी ने चुनावी युद्ध को रोचक बना दिया है। डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों से घिरे प्रत्याशी राम भुआल निषाद का लंबा राजनीतिक कैरियर रहा है। कौड़ीराम सीट जो अब गोरखपुर ग्रामीण के नाम से जानी जाती है से वे दो बार विधायक रहे है। 2007 में बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे राम भुआल निषाद 2 बार लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा चुके है। निषाद समाज मे उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है।
रिर्पोट जाहिद हुसैन रिज़वी ब्यूरो सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours