एडीएम की अध्यक्षता में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस
43 शिकायतो में 4 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए
महराजगंज रायबरेली
एडीएम वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस। जिसमें कुल 43 शिकायती पत्र आए। जिसमें सर्वाधिक शिकायत राजस्व की 18 पुलिस की 12 विकास 3 अन्य 10 शिकायती पत्र आए।
जिनमें से मात्र 4 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए। टीसाखाना पुर गांव निवासी रामचंद्र पुत्र गुरुदीन ने भूमि संख्या 505 चारागाह से विपक्षी किरसन आदि का अवैध कब्ज़ा हटवाने की मांग किया।एडीएम अमृता सिंह ने अधिकारियो व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक मौके पर जाकर पक्षों की उपस्थिति में किया जाए किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी कर्मचारी यह ध्यान रखें कि पीड़ित को एक ही शिकायत के संबंध में बार-बार तहसील प्रशासन के चक्कर न लगाना पड़े। इस मौके पर एसडीएम राजित राम गुप्ता ,पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र पाल, नायब तहसीलदार अमृत लाल, अधिषासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा, राजस्व निरीक्षक अहमद, लेखापाल बिपिन, राजीव मिश्रा, शैलेंद्र, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-असगर अली
+ There are no comments
Add yours