सड़क व खेतों के ऊपर झूलते बिजली के तार दुर्घटना को दे रहे हैं दावत

1 min read

सड़क व खेतों के ऊपर झूलते बिजली के तार दुर्घटना को दे रहे हैं दावत

लंभुआ सुल्तानपुर। लंभुआ तहसील क्षेत्र के तमरसेपुर,व नौगवां गांव में सड़क व खेत के ऊपर लटक रहा बिजली का तार कभी दुर्घटना का सबब बन सकती है।खेत व सड़क पर आते- जाते लोग,मवेशी या फिर कोई वाहन हादसे का शिकार हो सकते है। किंतु आश्चर्य कि बात यह कि विद्युत विभाग इस समस्या के प्रति उदासीन है। ऐसा भी नहीं है कि उक्त समस्या से विभाग अनजान है।

क्योंकि इस समस्या को लेकर कई दफा ग्रामीणों द्वारा मौखिक व लिखित शिकायत भी की जा चुकी है यह ग्रामीणों का कहना है। कितु,हर बार तार हटा लेने व तार को खिंचवा कर टाइट कराने का आश्वासन मिलता है। स्थानीय लोग महज लगभग सात या आठ फुट ऊंचे विद्युत धारा प्रवाहित तार के नीचे आते-जाते हैं, क्योंकि दूसरा कोई विकल्प नहीं है। निराश आसपास के लोगों का कहना है कि अनदेखी से यह जाहिर होता है कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता तब तक विभाग की निद्रा नहीं टूटेगी। वहीं कुछ दिन पहले सोनावां में लटकते बिजली के तार की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी थी फिर भी नहीं ले रहा है विद्युत महकमा सबक,कर रहे फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार।

डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours