उन्नाव जनपद के पूर्व सैनिक संगठनों ने एक साथ मिलकर देश की आन बान शान की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत माता के वीर सपूतों को दिवाली से पहले एक दीपक जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष ऐ के दीक्षित, जिला अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह यादव ,इंडियन वेटरन आर्गेनाइजेशन के जितेंद्र सिंह, यू पी एक्स सर्विसमेन टीचर्स एसोसिएशन के राजेश कुमार यादव ,राम सुमेर यादव ,अश्विनी यादव ,अशोक कुमार यादव, अनिल कुमार यादव ,सुवेद शुक्ला, जितेंद्र सिंह, एसपी सिंह ,इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा, पंकज यादव , वीर नारी प्रतिभा, अशोक कुमार,वीरेंद्र कुमार, समाजसेवी विमल द्विवेदी समाजसेवी अजय त्रिवेदी तथा कई शहीद परिवारों सहित अनेक समाजसेवी एवम पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की तथा अपने-अपने घर और कार्यक्षेत्र मे शहीदों के नाम एक वृक्ष लगाने का भी संकल्प लिया।
रिपोर्ट – विजय कुमार
+ There are no comments
Add yours