कस्बा खीरों में जलविहार कार्यक्रम हुआ संपन्न

Estimated read time 1 min read

कस्बा खीरों में जलविहार कार्यक्रम हुआ संपन्न।

 

खीरों,रायबरेली। खीरों क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से लगातार चल रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में सोमवार को कस्बा खीरों में परम्परागत तरीके से 90 वां जलविहार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें श्रीकृष्ण, बलराम, राधा, शिव पार्वती, सरस्वती, श्रीगणेश, विष्णु लक्ष्मी, के साथ कंस अघासुर बकासुर आदि की सुन्दर आकर्षक सजीव झांकियां निकाली गई। यह सभी झांकियां झांकी स्थल से पुरानी बाजार, पाहो तिराहा, नई बाजार, फतेहपुर मोहल्ला, मुख्य चौराहा, शास्त्री नगर में घुमाई गई।

इस दौरान विभिन्न वाहनों पर सजी झांकियां आदर्श जलाशय पर पहुंची। जहां श्रीकृष्ण ने कालिया नाग का मान मर्दन कर बड़े भाई बलराम के साथ कंस और उसके सहयोगी राक्षसों का वध कर दिया। कंस का वध होते ही सारा वातावरण श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा।

इस विशाल जलविहार कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को कई थानों का पुलिसबल लगाना पड़ा। क्षेत्र के दर्जनों गांवों से उमड़े जन सैलाब ने आकर्षक सजीव झांकियां देखने के साथ ही मेले का भी आनन्द लिया। यहां हजारों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे मौजूद थे।

रिपोर्ट-राम मोहन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours