खीरों,रायबरेली। प्राथमिक शिक्षक संघ खीरों के ब्लाक अध्यक्ष कस्बा खीरों निवासी शिक्षक की पत्नी ने ब्लाक अध्यक्ष, उनके माता पिता सहित छः लोगों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित करने, घरेलू हिंसा, जान से मारने का प्रयास करने आदि का आरोप लगाया है। खीरों पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
आजाद नगर कस्बा बछरावां निवासिनी पूनम उर्फ गुड़िया ने खीरों थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि मेरी शादी बीती 13 मार्च 2021 को कस्बा खीरों निवासी नीरज हंस पुत्र रविशंकर के साथ हुई थी। मेरा पति नीरज हंस खीरों क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय लोदीपुर में शिक्षक है और प्राथमिक शिक्षक संघ खीरों का ब्लाक अध्यक्ष है। मेरा ससुर रविशंकर भी सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक है। मेरी शादी के समय मेरे माता पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार लगभग 35 लाख का दहेज दिया था। जिससे मेरे ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। मेरा पति नीरज हंस, ससुर रविशंकर, सास सावित्रीदेवी, ननद अर्चना हंस, कल्पना हंस और ननदोई रंजीत कुमार आएदिन फार्चूनर गाड़ी और 20 लाख रुपए नकद की मांग करते थे। मेरे माता पिता ने उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो सभी लोग आएदिन मुझे मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। बीती 18 मार्च को सभी लोगों ने मुझसे अपनी मांग दोहराते हुए मारापीटा और जान से मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए तो मेरी जान बच गई। दूसरे दिन मैं अपनी इकलौती बेटी वानी को लेकर अपने मायके आ गई। तबसे ससुरालीजन दहेज की मांग पूरी न करने पर पेट्रोल डालकर जला देने की धमकी दे रहे हैं। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours