हर वर्ष की तरह इस बार भी एम आर के पब्लिक स्कूल लिहई के छोटे बच्चों द्वारा निकाला गया जुलूस
जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पैदल चलकर वंदे मातरम का नारा लगाते हुए 3 किलोमीटर की पदयात्रा किया जिसमें सभी टीचरों ने और मैडमों ने अच्छा सहयोग किया पुलिस प्रशासन की निगरानी में बहुत सराहनीय कार्य हुआ
एम आर के पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रंजीत सिंह जी ने बच्चों को जगह-जगह पर पानी ,नाश्ते की व्यवस्था किया 2 घंटे तक जुलूस निकालने के बाद डीजे बाजा के साथ बड़े बच्चों को लेकर साइकिल यात्रा 7 किलोमीटर धाता थाना तक जुलूस यात्रा निकाला
जिसमें ग्राम वासियों का अच्छा सहयोग मिला और आज 15 अगस्त के दिन झंडा रोहण करके अपने देश का छोटे बच्चों ने अच्छा मान बढ़ाया रैली के दौरान विद्यालय के प्रबंधक -श्री इंद्रभवन सिंह उप प्रबंधक -श्री चन्द्रिका सिंह ,एम.डी.-बृजेश सिंह ,डायरेक्टर-श्री कुलजीत सिंह ,रैली संयोजक -विनोद कुमार, रैली सह संयोजक -श्री अमन सिंह ,रैली प्रभारी -हिमांशु जी,सचिन जी एवं सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
डायरेक्टर कुलजीत सिंह का कहना कि विद्यालय मे बच्चो को सामाजिक ज्ञान कि अत्यंत आवश्यकता है जिसका हमारी समिति द्वारा निरंतर प्रयास जारी है। साथ ही साथ अवगत कराते चले कि प्रबन्ध् समिति का कहना है कि आगे भी हम बच्चों के भविष्य के लिए इसी तरह अच्छा काम करेंगे जय हिंद
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह फतेहपुर
+ There are no comments
Add yours