राम मनोरथ इंटर कॉलेज मे टॉप टेन विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
इंटर में सर्वोच्च अंक पाने वाली कृतिका पाण्डेय को टैबलेट व हाई स्कूल की सुहानी यादव को मिली साईकिल
चांदा।।सुल्तानपुर
जनपद के स्थानीय क्षेत्र के राममनोर्थ इंटर कॉलेज शफीपुर के विद्यालय की तरफ से सर्वाधिक अंक पाने वाली इंटर की छात्रा कृतिका पाण्डेय को टैबलेट और हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सुहानी यादव को साइकिल, टॉप 10 विद्यार्थियों को एन.सी.आर.टी.बुक,स्मृतिचिन्ह,प्रमाणपत्र, मिष्ठान व नगदी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यार्थियों के अलावा अभिभावकों का भी सम्मान किया गया।
राम मनोर्थ इंटर कॉलेज शफीपुर के प्रबन्धक अशोक यादव ने इंटर में 91.4% अंक पाने वाली छात्रा कृतिका पाण्डेय को टैबलेट और संस्थापक राममनोर्थ यादव ने हाई स्कूल में जिला में 6 वा (96%)व स्थान प्राप्त करने वाली सुहानी यादव को साईकिल दे कर पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्य वसंत यादव और शिक्षकों के द्वारा टॉप10 में सामिल प्रांजल यादव, रिया यादव,सर्वज्ञ यादव, सुमित गुप्ता, निधि यादव, कुमकुम यादव, सत्यम यादव, आँचल पाण्डेय, सचिन वर्मा, सुमित कुमार, खुशी यादव, लक्ष्मी निषाद, दिशा मौर्या, राज गुप्ता, शिवानी गुप्ता, सूरज यादव, शिखा मौर्या, राशी यादव, श्रुति मिश्रा, अर्पिता यादव, अतुल यादव,शिवानी उपाध्याय आदि को एन. सी. आर .टी. की बुक, बैग, मिष्ठान व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रधानाचार्य बसंत यादव ने अपने उद्बोधन में बच्चों को मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया। अपने उद्बोधन में श्री यादव ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है। जो हम सब के लिए गौरव की बात है। यह उपलब्धि हम अपने अध्यापकों की बदौलत और खासकर के अभिभावकों की देखरेख के कारण संभव हो सका है। सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों का भी सम्मान किया गया।
डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours