ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के गैर मौजूदगी में हो गया सोशल ऑडिट

1 min read

ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के गैर मौजूदगी में हो गया सोशल ऑडिट

4 ग्राम सभा में सोशल ऑडिट में दर्जन भर से अधिक हुए काम में नहीं लगा है नागरिक सूचना बोर्ड

बिना सूचना बोर्ड के ही हो गया जिओ टैग, हुई शासनादेश की अवहेलना

चांदा सुलतानपुर। जनपद के विकास खंड प्रतापपुर कमैचा के चार गांव की सोशल ऑडिट 2 दिन स्थलीय परीक्षण के बाद खुली बैठक कर की गई,सोशल ऑडिट टीम को किसी भी कार्य पर नागरिक सूचना बोर्ड नहीं मिला,ना ही मौजूद पत्रावलियों में उसकी फोटो,सरकार की लखपति दीदी योजना को भी पलीता लगा रहे हैं प्रधान और सचिव व जिम्मेदार अधिकारी भी बने हुए हैं लापरवाह। सोशल ऑडिट के लिए प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सराय गोपाल में पहुची टीम को मनरेगा से हुए किसी भी कार्य पर नागरिक सूचना बोर्ड नहीं मिला। मौजूद कोऑर्डिनेटर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम सभा में आठ कार्य हुए हैं,और चार प्रधानमंत्री आवास बना है। नागरिक सूचना बोर्ड नहीं लगा है, जिओ टैग कैसे किया गया जानकारी नहीं है।कुछ मजदूरों से मुलाकात हुई है,सभी मजदूरों से मिलना संभव नहीं है।

वहीं खुली बैठक में मौजूद फ़ात्मा ने बताया कि मनरेगा मजदूरी नहीं मिली है,बैठक में मौजूद जयलाल,श्रीकांत,उस्मान शाह ने बताया कि मनरेगा में मजदूरी का कार्य नहीं मिल रहा है। वही तकनीकी सहायक हरि सिंह का फोन नहीं उठा। रोजगार सेवक धीरज मिश्रा ने बताया कि प्रधान कहीं बाहर गए हुए हैं, ग्राम सभा के एक सदस्य मौजूद हैं। ग्राम पंचायत सचिव अभी तक नहीं आए हैं। सेमरी कला पंचायत भवन पर कुर्सियां खाली मिली,मौजूद पंचायत सहायक अंजू गौतम ने बताया कि आई हुई सोशल आडिट टीम स्थलीय जांच करने गई है। विवादित सड़क की जांच कर रही सोशल ऑडिट की पदाधिकारी अल्का बौद्ध ने बताया कि स्थलीय जांच की जा रही है। सारी लिखा पढ़ी हो चुकी है।अब हम लोग वापस जा रहे हैं। सोशल ऑडिट के जिला कोऑर्डिनेटर
राजकुंवर सिंह ने बात करने पर बताया कि सुबह 10:00 बजे से शाम पांच बजे तक सोशल ऑडिट के कार्यकर्ता पंचायत भवन पर बैठेंगे।

अगर वह चली गई है तो हम देख रहे हैं। वार्ता के बाद पुनः अल्का बौद्ध पंचायत भवन पहुंची,जहां पर उन्होंने बताया कि शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है एक रास्ते में रामपाल के घर से गोपालपुर बॉर्डर तक मिटटी कार्य हुआ है,जिसकी जांच संभव नहीं है। पानी भरा हुआ है किसी भी कार्य पर बोर्ड मौजूद नहीं है और पत्रावली में फोटो भी नहीं लगी है उन्होंने यह भी बताया कि 4202 मानव दिवस कार्य हुआ है। जबकि मनरेगा मजदूर कितने महिला पुरुष हैं यह पूछने पर वह अगल बगल झांकने लगी।उन्होंने बताया कि एक समतली करण की शिकायत मिली है। जो दूसरे ग्राम सभा में की गई है। पत्रावली में खतौनी का पेपर मौजूद नहीं है।मौके पर प्रधान सतीश धुरिया मौजूद रहे।जबकि सचिव नदारत रहे,नागरिक सूचना बोर्ड की जानकारी के लिए ग्राम सभा के तकनीकी सहायक भानू यादव ने बताया कि कोई भी कार्य मेरे कार्यकाल का नहीं है,इसलिए मैं कोई जानकारी नहीं दे सकता।

अजय वर्मा से बात करें,वही तकनीकी सहायक अजय वर्मा का फोन नहीं उठा। सेमरी खुर्द में हो रही सोशल ऑडिट पर मौजूद दयाशंकर सिंह ने बताया कि सभी पत्रावलियां मौजूद है। व्यापक प्रचार प्रसार कराया गया है। सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद है।इस वर्ष कोई आवास नहीं मिला है। मनरेगा कार्यों पर सी.आई.बी बोर्ड नहीं मौजूद है।फाइल में फोटो भी नहीं मौजूद है।सी.आई.बी.बोर्ड का भुगतान नहीं किया गया है।
सराय जुझारू की सोशल आडिट कर रही पूनम यादव ने बताया कि यहां मनरेगा से दो कार्य हुए हैं। किसी को आवास इस वर्ष नहीं मिला है, कार्यस्थल पर नागरिक सूचना बोर्ड नहीं लगा है। मनरेगा मजदूरों की जांच में कोई शिकायत नहीं मिली। पंचायत सहायक प्रतिभा ने बताया कि ग्राम सभा सचिव नीरज सिंह आई थी चली गई।
सिर्फ केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं पलीता लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट- अनुराग शर्मा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours