साधु के भेष में स्कूली बच्चों को अगवा करने आये लोगो को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

0 min read

साधु के भेष में स्कूली बच्चों को अगवा करने का किया प्रयास

ग्रामीणों ने गेरुआ वस्त्र धारी की पकड़कर जमकर की धुनाई

ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच

सुल्तानपुर। गेरुआ वस्त्र पहनकर कार सवार गेरुआ वस्त्रधारी शनिवार की सुबह स्कूल जा रहे बच्चों को जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया जैसे ही उन्हें ले जाने की कोशिश किए वैसे ही बच्चे किसी तरह भागे और शिक्षकों को सूचना दी। इधर जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई वैसे ही गेरुआ वस्त्रधारी कार सवार बाबाओं का पीछा शुरू किए और पड़कर जमकर पिटाई की तथा कार का शीशा भी तोड़ डाला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस तीनों आरोपियों को थाने लाई और जांच शुरू की। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और अभिभावकों में डर समा गया। ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की।


लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी सत्यम गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता, प्रांजल पुत्र उमेश कुमार, अंश प्रजापति पुत्र प्रमोद कुमार तथा अदिति पुत्री कपिल कुमार बगल चाचपारा प्राथमिक विद्यालय में सुबह पढ़ने जा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे चाचपारा मोड पर संतों की वेशभूषा में कार में सवार बाबाओं ने बच्चों को बैठाने का प्रयास किया। किसी तरह से बच्चे स्कूल की तरफ भागे। उसी समय राहगीरों को भी इसकी भनक लग गई और कार सवार बाबाओं का पीछा किए। तिवारीपुर तीरे के पास ग्रामीणों ने उनकी कार पकड़ी और तीनों की जमकर धुनाई की तथा कार का शीशा भी तोड़ दिया। शिक्षकों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों आरोपियों को दबोच ली और कोतवाली लाई। पूछताछ में पकड़े गए तीन बाबा परमेश्वर नाथ, ओमवीर नाथ, सुमित मेरठ व नोएडा के बताए जा रहे हैं। कोतवाली पहुंचकर मौसमी देवी गुप्ता, प्रमोद कुमार, ममता पांडे, कपिल कुमार आदि ने पुलिस को तहरीर दी। पकड़े गए आरोपी अपने को भिक्षा मांगने वाला बता रहे हैं, शेष पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी।

डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट: ज़ाहिद हुसैन रिज़वी/ चंदन यादव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours