*योगी मोदी की सरकार बाबा साहब के मिशन को कर रही है पूरा : कौशल किशोर*
26 नवंबर 1949 को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु जी को व तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को भारतीय संविधान सौंपा था। अपने घर पर संविधान दिवस मनाते हुए सांसद कौशल किशोर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया है उसी के तहत हमें वोट डालने का अधिकार, जनहित याचिका डालने का अधिकार, न्याय पाने का अधिकार मौलिक अधिकार, अपनी बात कहने का अधिकार, अपने पंच प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक चुनने का अधिकार हमें मिला है। डॉक्टर अंबेडकर के द्वारा बनाया यह संविधान आम जनता को आजादी के साथ जीने का अधिकार देता है। आज आम गरीब आदमी को जो भी अधिकार मिल रहे हैं वह डॉक्टर अंबेडकर के नेतृत्व में बने हुए संविधान की वजह से मिल रहे हैं। सांसद कौशल किशोर ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी बाबा साहब के मिशन को पूरा करने का काम कर रहे हैं। और उत्तर प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी डॉ आंबेडकर के मिशन को पूरा कर रहे हैं। इस मौके पर सांसद कौशल किशोर के साथ मलिहाबाद क्षेत्र की विधायक श्रीमती जयदेवी कौशल अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्र के उपाध्यक्ष विकास किशोर,भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी के.के रघुवंशी, ज्ञानचंद, प्रभात किशोर उर्फ जैकी, मेवा लाल पाल, रूबी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट— वीरेंद्र कुशवाहा हरचंदपुर