यदुकुल जन स्वाभिमान सेवा समिति द्वारा लखनऊ में 25 दिसंबर को पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया

यदुकुल जन स्वाभिमान सेवा समिति द्वारा लखनऊ में 25 दिसंबर को पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया

यदुकुल जन स्वाभिमान सेवा समिति द्वारा लखनऊ में 25 दिसंबर को पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें यदुकुल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं निराश्रित माताओं को कंबल वितरण व संगठन के सदस्य रहे स्वर्गीय अजीत की पुत्री कुमारी अपर्णा यादव को संगठन के द्वारा शिक्षा हेतु ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि चेक द्वारा दी गई ,इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक उन्नाव उदय राज यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखनऊ विजय बहादुर यादव ,पूर्व विधायक सरोजनी नगर श्याम किशोर यादव, लल्लू सिंह यादव ,उदयवीर सिंह यादव सेवानिवृत्त आईएएस ,कर्नल अनिल कुमार यादव, डॉक्टर आरपीएस यादव, रामस्वरूप यादव, वीरेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य रायबरेली ,अवधेश यादव हरिश्चंद्र यादव, अभय यादव वेद यादव, धर्मेंद्र यादव सहित हजारों की संख्या में यादव बंधु मौजूद रहे, सैकड़ों गरीब महिलाओं को समिति ने कंबल वितरित किया , यदुकुल जन स्वाभिमान सेवा समिति का उद्देश्य सामाजिक उत्थान व संरक्षण प्रदान करना है समिति के महामंत्री हरिकेश यादव ने कहा कि समिति सिर्फ यादवों के लिए नहीं बल्कि तमाम सारे पिछड़े गरीब लोगों के लिए भी काम कर रहा है. कार्यक्रम को समिति के अध्यक्ष कुलदीप यादव ने भी संबोधित किया

INF media

रिपोर्ट प्रदेश संवाददाता अशोक कुमार यादव
कैमरामैन विजय यादव
9648616455

यदुकुल जन स्वाभिमान सेवा समिति द्वारा लखनऊ में 25 दिसंबर को पांचवा स्थापना दिवस मनाया गयायदुकुल जन स्वाभिमान सेवा समिति द्वारा लखनऊ में 25 दिसंबर को पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया

You May Also Like

More From Author