Bigg Boss 17: शो शुरू होते ही बिग बॉस के निशाने पर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा? जानें क्या है वजह
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ‘बिग बॉस 17’ में शामिल होने वाली मशहूर जोड़ियों में से एक है. जब एक्ट्रेस साउथ अफ्रीका में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रही थीं तभी उन्हें बिग बॉस की ऑफर मिला था. ऐश्वर्या को साइन करने के बाद मेकर्स ने उनके पति नील भट्ट को भी शो की पेशकश दी थी.
कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि बिग बॉस की तरफ से ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट को खास सुविधाएं दी जा सकती हैं, क्योंकि इस साल बिग बॉस ने खुद कहा है कि वो पक्षपात करने वाले हैं. लेकिन आपको बता दें, बिग बॉस पक्षपात तो कर रहे हैं, पर नील-ऐश्वर्या उनकी पसंदीदा जोड़ी नहीं है. यही वजह है कि जल्द हम बिग बॉस को टीवी की इस मशहूर जोड़ी के ऊपर निशाना साधते हुए देखने वाले हैं. बिग बॉस में आने वाला ये नया मोड़ सभी को हैरान कर देगा.
दरअसल, बिग बॉस के घर में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं और न ही दोनों की बातों में किसी को दिलचस्पी है. न ही वो खुद घर में किसी से बात करते हैं. ज्यादातर उनके फैसले भी अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन से प्रभावित होते हैं. यही वजह है कि बिग बॉस उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाकर उन्हें पूछेंगे कि वो इस शो में आखिर क्या करना चाहते हैं?
बिग बॉस और बीवी के बीच बुरे फंसे नील भट्ट
टीवी9 हिंदी डिजिटल को मिली जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या शर्मा को बिग बॉस के घर में ये कहते हुए भी देखा गया है कि वो घर जाना चाहती हैं और नील भी उनकी बात से सहमत नजर आए. जल्द शो में ये दिखाया जाएगा कि बिग बॉस के कहने पर नील भट्ट ये कहते हुए नजर आएंगे कि वो इस घर की सबसे बोरिंग जोड़ी हैं. तो ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस से इस शो का फॉर्मेट भी पूछते हुए नजर आएंगी. अब एक तरफ बिग बॉस की अपेक्षाएं और दूसरी तरफ बीवी ऐश्वर्या शर्मा के बदलते हुए मूड स्विंग का सामना नील किस तरह से करते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.
+ There are no comments
Add yours