डीपीएस एल्डिको लखनऊ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम।
डीपीएस एल्डिको लखनऊ वार्षिक समाहरो में विद्यालय का प्रांगण दर्शको की तालियों की गड़गड़ाहट से उस समय गूंज उठा जब विद्यालय के प्रांगण में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपल गंगवार तथा अंतरिक्त पुलिस उपयुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का मान बढ़ाया।
सुपरहाउस ग्रुप के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन के साथ साथ सहीना अमीन तथा जफरउल अमीन और विद्यालय की निदेशिका फिरदौस अमीन ने भी उपस्थिति होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इसके अतिरिक्त अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भी अपनी उपस्थिति से समारोह में चार चांद लगाए।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ ।
परी कथा के जादू को मंच पर जीवंत करते हुए सुप्रसिद्ध सिंडेला नाटक के मंचन ने दर्शक दीर्घा में उपस्थिति सभी के दिल में बचपन की यादें ताजा कर दी।
इस क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा अंथवाल ने उपस्थिति जनों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों की संक्षिप्त जानकारी दी ।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सूफी गायन कव्वाली प्रस्तुत की।
बच्चो ने अनेक रंगा रंग कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुति दी तथा सभी का दिल जीत लिया।
भारत की आत्मा को दर्शाते हुए कक्षा छ, से आठ के विद्यार्थियों द्वारा भारतीयम नाम से संगीत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
जिसमे भारत के विभिन्न प्रांतों के लोकनृत्य की झलकियां दरसाई गई ।
वीर भूमि राजस्थान की वीरांगनाओं के गाथा को प्रस्तुत करता हुआ नाटक दीपदान राजस्थान के गौरव गाथा की अमिट छाप दर्शको के ह्रदय पर छाप छोड़ने में समर्थ रहा ।
इस क्रम में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों जैसे भारतीय शास्त्री गायन तथा पाशचात्य संगीत आदि का प्रस्तुति करण करते हुए कार्यक्रम अपने चर्मोत्कर्ष को प्रात हुआ।
तत्पशचात मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा अशीर्वचनो से सभी को क्रतार्थ किया।
मुख्यता रूल अमीन , शाहीन अमीन, जफरउल अमीन, फिरदौस अमीन आदि ने समारोह के सफ़लता पूर्वक आयोजन के लिए सभी के सम्मिलित प्रयास हेतु सभी को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा सभी का उत्साहवर्धनकिया ।
प्रधानाचार्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तत्पशचात राष्टगान के साथ कार्यक्रम समापन हुआ
+ There are no comments
Add yours