आत्म हत्या निराकरण दिवस के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पर मंगलवार को सीएससी अधीक्षक डॉक्टर एके चौधरी के देखरेख में मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डॉ एके दुबे मनो रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय बस्ती द्वारा फीता काटकर किया गया | शिविर में कुल 340 लोगों का पंजीकरण किया गया जिसमें 43 लोगों में मानसिक रोग के लक्षण पाए गए जिले से आए हुए मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर एके दुबे ने बताया कि मानसिक रोग में व्यक्ति को नींद ना आना या अत्यधिक नींद आना बीच-बीच में नींद का टूटना तनाव उलझन बेचैनी, जीवन के प्रति निराश रहना एवं आत्महत्या करने के विचार आना ,बेवजह शक करना सहित अन्य लक्षण मानसिक रोगी के व्यक्ति में पाए जाते हैं इस तरह के लक्षण मिलने पर व्यक्ति को तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए lबताया कि मानसिक रोग किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन इस रोग के लक्षण वयस्क व्यक्तियों में अधिकतर पाया जाता है और अधिकांश रूप से यह रोग खराब पारिवारिक माहौल, मोबाइल पर अधिक समय देना, मां-बाप को बच्चों के साथ समय कम देना सहित कारणों से भी मानसिक रोग के लक्षण पनपनें लगते हैं I खण्ड विकास अधिकारी धनेश यादव ने कहा कि इस मानसिक रोग के लक्षण 40 वर्ष उम्र के ऊपर लोगो में अधि
+ There are no comments
Add yours