ऑपरेशन कनविक्शन 01 अभियुक्त को सुनाई गई सजा

1 min read

ऑपरेशन कन्विक्शन
उन्नाव पुलिस

उन्नाव पुलिस एवं अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप  न्यायालय ACJM 04 द्वारा 01 अभियुक्त को जेल में बितायी गयी अवधि तथा 1000/- रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई।

पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत उन्नाव पुलिस के द्वारा गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन व मॉनीटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी के क्रम में आज दिनांक 27.06.2025 को मा0 न्यायालय ACJM 04 द्वारा “आर्म्स एक्ट” के अभियोग में 01 अभियुक्त को दंडित किया गया है, जिनका विवरण निम्नवत् है-

• दिनांक 23.02.2011 को अभियुक्त नरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र सूर्यवली निवासी नानामऊ थाना बारासगवर जनपद उन्नाव के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसके सन्दर्भ में थाना बारासगवर पर मु0अ0सं0 321/11 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था। जिसमें आरोप पत्र दिनांक 25.02.2011 को माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया।

• आज दिनांक 27.06.2025 अभियुक्त उपरोक्त जेल में बितायी गयी अवधि तथा 1000/- रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।

• अभियोजन विभाग से सुश्री पल्लवी भारती, साश्वत राम पाण्डेय (ए.पी.ओ.) व विवेचक उ0नि0 श्री हरिभान सिंह एवं पैरोकार का0 दिपेन्द्र कुमार कोर्ट मोहिर्रर का0 वीर प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट- महेश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours