दीवानी कोर्ट के जजों के कार्यक्षेत्र में व्यापक बदलाव
सुलतानपुर- दीवानी कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों कार्यक्षेत्र में व्यापक बदलाव हुआ है। जिले के दो अतिरिक्त सेशन जज का गैर जनपद तबादला हो गया है। एडीजे अभय श्रीवास्तव को प्रथम,त्रिभुवन नाथ पासवान को द्वितीय,अंकुर शर्मा को चतुर्थ,जलाल मोहम्मद अकबर को एफटीसी फर्स्ट और गैर जनपद से आए अनुपम शौर्य को एफटीसी द्वितीय की कोर्ट का प्रभार दिया गया है।
अवर न्यायालय में पारस यादव को न्यायिक मजिस्ट्रेट,सिद्दीकी साइमा जर्रार आलम को एसीजेएम द्वितीय,शालीम मिश्रा को एसीजेएम तृतीय,पामेला श्रीवास्तव को चतुर्थ और अमित कुमार सिंह को एसीजेएम पंचम की कोर्ट का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अंकिता सिंह को सिविल जज एफटीसी सीनियर डिवीजन पर प्रमोट किया गया है। आस्था मिश्रा को सिविल जज दक्षिणी और शमवील रिजवान को सिविल जज उत्तरी कोर्ट दी गई है।
संतोष कुमार वर्मा को सिविल जज एफटीसी महिला अपराध कोर्ट का प्रभार दिया गया है। एडीजे इंतेखाब आलम और अशोक कुमार सिंह का गैर जनपद तबादला हो गया है।
रिपोर्टर जाहिद हुसैन रिज़वी सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours