नगर पंचायत कोइरीपुर में रैन बसेरा किया गया शुभारंभ
हर सुविधाओं से लैस है यह रैन बसेरा
चांदा।।सुल्तानपुर
नगर पंचायत कोइरीपुर में निराश्रितों के लिए रैन बसेरा चालू कर दिया गया है ।जहा भोजन, पेयजल, शौचालय, ठंड से बचाव के लिए रजाई, जैसी सुविधाओं को नि:शुल्क उपलब्ध है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कासिम राईन ने बताया कि रैन बसेरा नगर पंचायत कार्यालय परिसर में संचालित किया गया है। नगर पंचायत क्षेत्र का कोई भी निराश्रित व्यक्ति यहां आकर रह सकता है।
जहां सारी व्यवस्थाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी रैन बसेरे में सभी सुविधाओं को सुचारू ढंग से संचालित कराने के लिए दो कर्मचारियो की तैनाती कर दिया गया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए निर्धारित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है।
कासिम राईन ने बताया कि नगर पंचायत में ठंड से बचाव की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है। निराश्रितो के लिए रैन बसेरा संचालित रहेगा। मौके पर अधिशासी अधिकारी सचिन पांडे लिपिक रामकृष्ण मिश्र सभासद प्रतिनिधि राय साहब गौतम सभासद रामशिरोमणि मौर्य एवं अन्य लोगों मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours