पाटन -उन्नाव-रायबरेली हाईवे पर तकिया मेला गेट के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसे में बाइक पर बैठी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची के माता-पिता और कार सवार पांच लोग घायल हो गए।
रायबरेली जिले के थाना सरेनी के गजपतिखेड़ा गांव निवासी निजामुद्दीन (35) सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। वह दो महीने की छुट्टी पर घर आए थे। बुधवार को वह बाइक से पत्नी अलमुन्निशा (30) और बेटी आसिफा खातून (7) को लेकर बाइक से उन्नाव के तालिब सरायं गए थे। दोपहर करीब दो बजे वापस लौटते समय उन्नाव-रायबरेली राजमार्ग पर बिहार थानाक्षेत्र के तकिया मेला के पास खाजा खरीदने के लिए रूके थे।
निजामुद्दीन सड़क के किनारे बने प्रतीक्षालय के पास बाइक खड़ी करने लगे। उसी दौरान रायबरेली की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक के पास खड़े दंपती और बच्ची गंभीर घायल हो गए। वहीं कार भी अनियंत्रित होकर आगे जाकर पलट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी आठ घायलों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।
डॉक्टर ने बच्ची आसिफा खातून को मृत घोषित कर दिया। जबकि दंपती और कार सवार घायलों में कानपुर के बारह देवी चौराहा निवासी टाइल्स व्यापारी मुदित मिश्र (38), दुकान पर काम करने वाले बगाही निवासी चंद्रमोहन (52), उनका बेटा निहाल (22), रामभारती (32) और रवि (28) को जिला अस्पताल रेफर किया। परिजन निजामुद्दीन और उसकी पत्नी को निजी अस्पताल ले गए।
जिला अस्पताल आए कार सवार घायल मुदित ने बताया कि दुकान से एक ट्रक टाइल्स रायबरेली गया था। आगे ट्रक चला गया था। पीछे वह कार से श्रमिकों को लेकर साइड पर उतरवाने जा रहे थे। जिला अस्पताल से सभी को कानपुर हैलट रेफर किया है।
थानाध्यक्ष शिवप्रकाश पांडेय ने बताया कि कार की टक्कर से बाइक सवार बच्ची की मौत हुई है। कार भी अनियंत्रित होकर पलटी है। घटना में सात लोग घायल हैं। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-शिवलाल सिंह उन्नाव
+ There are no comments
Add yours