सपा सरकार बनाने के लिए एक जुट होकर सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज को जिताएं-आर.के. चौधरी।
समाजवादी पार्टी में ही सभी वर्गों का कल्याण-सुशीला सरोज।
मोहनलालगंज, लखनऊ।
2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से एकजुट होकर सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज को भारी बहुमत से जिताएं और योगी मोदी के सांड़ो से किसानों की फसलों को बचाएं और सपा सरकार बनाकर आम लोगों को मंहगाई, बेरोजगारी, सिंचाई और 300 यूनिट फ्री बिजली पाएं ये विचार निगोहां, गौरा, गौतमखेड़ा और नन्दौली में आयोजित जनसभा में पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी ने व्यक्त किये।समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुशीला सरोज के पक्ष में मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के निगोहां, गौतमखेड़ा, गौरा और नन्दौली में आयोजित समाजवादी पार्टी द्वारा जन सभा का आयोजन किया गया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उ.प्र. आर.के चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा पिछड़ो, दलितों का ही नुकसान हुआ है, सरकार ने अच्छे दिनों का झांसा देकर सभी वर्गों के लोगो को बर्बाद किया है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में ही सभी वर्गों का कल्याण होगा और अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनने पर ही विकास होगा तथा हर समाज के अगड़े पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज सहित सभी कार्यकर्ताओं से प्रदेश में सपा सरकार बनाने के लिए एक जुट होकर सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज को जिताने की अपील किया। वहीं सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज ने कहा कि हमें मोहनलालगंज क्षेत्र से विधायक बना दीजिए मैं आपसे वादा करती हूं कि आधी आबादी का सम्मान, महिलाओं को सालाना 18 हजार समाजवादी पेंशन और आपके क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर आपके सपनों को साकार करने का हर संभव प्रयास करूंगी। वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास सिर्फ अखबारों के विज्ञापन में दिखता है और वास्तविकता में सभी वर्ग के लोग परेशान है सभी से साइकिल वाला बटन दबाकर सपा मुखिया अखिलेश यादव को सीएम बनाने की अपील किया। वहीं जनसभा में वरिष्ठ सपा नेता वीर बहादुर सिंह, अमरपाल सिंह, जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, अजय सिंह, वरिष्ठ नेता जगनायक सिंह यादव, कृष्ण पाल सिंह, राष्ट्रीय सचिव महिला सभा मनीषा साहा, जिला सचिव सरोज यादव, विस प्रभारी अर्चना रावत, अजय सिंह, श्रवण यादव, आई पी सिंह, विजय यादव, राहुल गुप्ता, अमरेंद्र सिंह यादव, लवकुश यादव, नवनीत सिंह प्रधान, रामशंकर यादव, कैलाश यादव, राम लखन यादव, अरूण यादव, संजू सिंह, समरपाल यादव समेत सेक्टर अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष व सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*असगर अली पत्रकार*