कोइरीपुर में संगीत कला महोत्सव का आयोजन

0 min read

कोइरीपुर में संगीत कला महोत्सव का आयोजन

कोइरीपुर।। सुल्तानपुर

नगर पंचायत कोइरीपुर में पंडित राम आसरे मिश्र शिक्षण संस्थान पारम्परिक लोक नाट्य कला केंद्र कोइरीपुर के संयोजन में कविवर पंडित राम नरेश त्रिपाठी लोक कला संगीत महोत्सव का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर सिहौली के प्रांगण में मुख्य अतिथि श्री जय प्रकाश गुप्ता मां जालपा मन्दिर के संरक्षण कर्ता द्वारा मां सरस्वती एवं कविवर पंडित श्रीराम नरेश त्रिपाठी को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा लोक गायन को लोगो ने खूब सराहा । कार्यक्रम में आये जादूगर अजय पाल ने ग्लास में जादू से जल निकाल कर दिखाते हुए बताया कि मिट्टी के अन्दर का पानी जीवन के अमृत है बाहर का पानी जहर है। इसलिए जल का संरक्षण कल की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।


जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिये जाने को आकृष्ट किये। इस मौके पर युवा भाजपा नेता समाजसेवी
राजेश चन्द्र मिश्र इण्डेन गैस एजेंसी, रमाकांत मिश्र सचिव दिनेश शुक्ल चन्द्रकांत बरनवाल, गुरूजी बरनवाल,श्याम शंकर पाण्डेय, दिवाकर नाथ पाण्डेय, रमापति मिश्र आदि बड़ी संख्या में लोग लोग उपस्थित रहे । यह संगीत कला महोत्सव दो दिवसीय आयोजित हुआ है । जिसका कुशल संचालन कार्यक्रम प्रभारी राकेश मिश्र द्वारा किया जा रहा है ।

रिपोर्ट: चंदन यादव डिप्टी ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours